कलेक्टर ने ईद मनाई

0
शिवपुरी। कल ईद का चांद दिखने के साथ आज ईद का पर्व मुस्लिम भाईयों द्वारा मनाया गया और सामुहिक रूप से ईदगाह पर पहुंचकर नमाज अदा की। इसके बाद वहां बैठे मजबूर और लाचार लोगों को खैरात बांटकर उनकी दुआएं लीं और अल्लाह से अमन व चैन की दुआ मांगी।

इस अवसर पर कलेक्टर राजीवचंद दुबे, एडीएम जेडयू शेख, एसडीएम नीतू माथुर, तहसीलदार श्री मिश्रा, एड. एसपी आलोक सिंह, एसडीओपी एसकेएस तोमर, कोतवाली टीआई संजय मिश्रा, देहात टीआई संजीव तिवारी, नपा सीएमओ कमलेश शर्मा, कोलारस विधायक रामसिंह यादव, जिपं के सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ सिंह यादव, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा, जिन्हें शहर काजी कुतुबुद्दीन सिद्धकी के साथ मुस्लिम भाइयों ने गले लगाकर ईद की बधाइयां दीं।

रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के चांद दिखने पर आज ईद मनाने का निर्णय शहर काजी कुतुबुद्धीन साहब ने लिया।

आज सुबह साढ़े 9.30 बजे झांसी तिराहे पर स्थित ईदगाह सहित सूबात मस्जिद, ऑरियेंटल चौराहे पर स्थित मस्जिद में मुस्लिम भाई बड़ी सं या में एकत्रित हुए जहां एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दीं।


इसके बाद साढ़े 9 बजे नमाज अदा की और अल्लाह से देश में अमन-चैन  की दुआ मांगी। सुबह से ही समाज के लोग नये कपड़े और खुशबू लगाकर बाजारों में निकल पड़े और अपने मित्रों और रिश्तेदारों के पास पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।

नमाज के बाद ईदगाह के बाहर बैठे लाचार और मजबूर लोगों को खैरात बांटी और उनकी दुआएं लीं। ईदगाह पर बड़ी सं या में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ हिन्दू समाज के लोग भी मौजूद थे, वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे। इसके बाद सिमैंया ााने के लिए लोग अपने मुस्लिम मित्रों के घर पहुंचे।

अंचलभर में उत्साह के साथ मना ईद का त्यौहार
आज ईद के मौके पर जिले के करैरा, दिनारा, भौंती, खनियांधाना, पिछोर, सतनवाड़ा, नरवर, पोहरी, बैराड़, कोलारस, बदरवास, रन्नौद, खतौरा सहित अनेकों स्थानों पर ईद बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जहां मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकवाद दी। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!