शिवपुरी। शहर में आज शाम 4 बजे के बाद बदरा जमकर बरसे है,जिले में सभी तहसीलो में मानसून की बारिश हो गई परन्तु शिवपुरी तहसील में अभी तक मानसून ने दस्तक नही दी।
आज शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश होने लगी इस बारिश से किसानो के चेहरे चमक उठे है। और इस बारिश से पेयजल संकट का थोडा से असर कम होगा। अनुमान लगाया जा रहा है जिन बोरो में पानी कम हो गया है वह बढ जाऐगा।