जूली गर्ग/शिवपुरी। इस समय राष्ट्रीय शोध का विषय बन गए सिलबट्टे और हाथ चक्कीयो की टंकाई का मामले में अंधविश्वास लगातार बढता जा रहा है ओर इस रहस्मई टकाई के अफवाह के इस दौर में शिवपुरी जिला भी पीछे नही है।
इस रहस्मई टंकाई के कारण चाहे वो पथ्थर को खाने वाला कीडा हो परन्तु लगातार अपवाहो का दौर जारी है। अफवाहो के चलते पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में लोगो ने अपनी किचिन से सिलबट्टै का घर से बहार कर दिया है और कुछ लोगो ने अपनी छतो पर रख दिया है।
स्कुलो में बच्चो में पढाई के अतिरिक्त टकाई का ही टॉपीक है,बच्चे लगातार इन अपवाहो की ही बात कर रहै है। और घर में आकर अपनी मां को बता रहे है कि मेरे फे्रंड के घर आज ऐसा हो गया और मेंरे फ्रेंड के गांव में सिलबट्टे टांकने वालो ने रात में घर का दरवाजा खटखटाया।
कही यह अपवाह है कि रात में एक गांव में एक घर में सिलबट्टे टांकने की आवाज आ रही थी और घर की महिला ने पूछा कोन है तो वह मर गई कोई कह रहा है कि रात में जिन्न सिलबट्टे टांक रहे है और कोई भूत प्रेत।
कुल मिलाकर इस समय पूरे देश में इस सिलबट्टे की टंकाई को लेकर हजारो तरह की अफवाह है और इस अफवाह के चलते गर्ई घरो के बहार महिलाओं ने हल्दी के हाथे भी लगा लिए है।