शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 128 अधिकारी को स्थानांतरित कर नवीन पद-स्थापना की है। जिनमें शिवपुरी के करैरा और पिछोर के एसडीओपी का स्थानांतरण किया गया है।
करैरा में जहां विवेक अग्रवाल के स्थान पर पुरबई विदिशा से जीडी शर्मा की नियुक्ति की गई है वहीं पिछोर के एसडीओपी एसपी अहिरवाल का स्थानांतरण श्योपुर किया है और उनके स्थान पर विशेष शाखा जोन सागर से चंद्रभान रघुवंशी को पिछोर एसडीओपी बनाया गया है।