शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था पब्लिक पार्लियामेंट के चांदपाटे से रिस रहे पानी के रोकने का सुझाव मिलने के बाद कलेक्टर राजीवचंद दुबे के निर्देश पर आज सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर बृजेश भार्गव के साथ पब्लिक पार्लियामेंट के मधुसूदन चौबे, प्रमोद मिश्रा और विजित जैन के साथ अनेकों सदस्यों ने चांदपाटा तालाब का निरीक्षण किया।
जहां कई स्थानों पर पार टूटी हुई मिली जहां से बड़ी मात्रा में पानी तालाब से बाहर आकर व्यर्थ हो रहा था इसके साथ अन्य स्थानों पर लीकेज थे।
विदित हो कि कल पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों के एक दल ने कलेक्टर राजीवचंद दुबे के साथ मुलाकात की और उनके साथ लंबी चर्चा हुई जिसमें शहर की अनेकों समस्याओं को श्री दुबे के सामने रखा गया।
जिनमें चांदपाटे से पानी के रिसाव सहित सिंध जलावर्धन योजना और शहर की सड़कों व वाटर हार्वेस्टिंग के साथ साथ जल का अपव्यय रोकने के उपायों पर चर्चा हुई।
जहां कलेक्टर श्री दुबे ने सभी बिंदुओं पर चिंता जाहिर करते हुए डीएफओ को चांदपाटे का निरीक्षण करने का निर्देश दिया और आज सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर बृजेश भार्गव ने पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों के साथ पार्क क्षेत्र में चांदपाटा तालाब का निरीक्षण किया जहां पानी के रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं।