शिवपुरी। कल रविवार को शहर के दो बत्ती तिराहे पर वाहन चैंकिग के दौरान महिला स्टेनो उमा नायक व महिला पीएसआई कोमल परिहार के बीच हेलमेट को लेकर विवाद हो गया था जिसमें हाथापाई की नौबत आ गई थी।
जिस पर से स्टेनो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला भी दर्ज किया गया और रात में ही पुलिस ने स्टेनो को जमानत पर छोड़ दिया है। इस मामले मेें आज दिन भर प्रतिक्रियाओ का दौर जारी रहा और सबसे बडा सवाल यही रहा कि चांटा पहले किसने मारा।
इस मारपीट का काण्ड का असर पुलिस विभाग पर हुआ और उमा इफैक्ट के रूप में एसपी शिवपुरी को वाहन चैंकिगं के संबध में एक बैठक का आयोजन करना पडा।
- एसपी ने की नई गाईड लाईन जारी
- वाहन चैकिंग के समय आवश्यक रूप से वीडियोग्राफी कराई जाना सुनिश्चित करें। जिससे कोई अप्रिय स्थिति में उस वीडियोग्राफी से स्पष्ट स्थिति सामने आ पाए।
- वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक के उत्तेजित होने के बाद भी पुलिस अधिकारी संयम रखे। सिर्फ वैधानिक कार्रवाई करे। अभद्र भाषा एवं अनावश्यक बल का प्रयोग नहीं करना है।
- शाम 6 बजे से 9 के दौरान वाहन चैकिंग का मुख्य उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना है ताकि कोई अपराधी अबैध हथियार अथवा चोरी के वाहन के साथ न निकल सके।
- दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी होने पर अथवा तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर सम्बन्धितों को समझायश दी जावे ना कि चालानी कार्रवाई।
- हैलमेट के सम्बन्ध में चैकिंग तथा चालानी कार्यवाही दिन में की जावे। शाम व रात को नही। चैकिंग के दौरान किसी प्रकार की विवादित स्थिति उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।
- सायंकाल की चैकिंग का उद्देश्य फील्ड में पुलिस की उपस्थिति बढाना भी है ताकि नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें एवं कोई अपराधिक स्थिति निर्मित होने पर तत्काल पुलिस मदद के लिये पहुॅच सके।
- चेकिंग के दौरान महिलाओ, बालिकाओं, विकलांग, बीमार एवं बृद्धजनों का विशेषत: ध्यान रखते हुये संवेदनशील व्यवहार प्रदर्शित किया जाए।