शिवपुरी। मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश भदकारिया एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.अलका त्रिवेदी द्वारा गत दिवस ग्राम सिरसौद एवं झण्डा के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम सिरसौद में चार स्वास्थ्य कर्मचारी अनाधिकृत रूप से अनपुस्थित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।
मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आदर्श ग्राम सिरसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई रखने एवं आवश्यक औषधियों के भण्डारण, पानी एवं विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एल.एच.व्ही. श्रीमती मीरा नरवरिया, संविदा ए.एन.एम.सुश्री प्रीति सेन, एएनएम सुश्री हेमलता यादव एवं एम.एल.डब्ल्यू राहुल यादव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद के सुचारू रूप से संचालन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामु.स्वा.केन्द्र करैरा को निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत उन्होंने ग्राम झण्डा विकासखण्ड नरवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम झण्डा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी मलेरिया निरीक्षक सहित मलेरिया लिंक वर्कर उपस्थित पाए गए।