शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने खाना स्वादिष्ट ना बनाने पर उसके बाल पकडकर घसीटते हुए घर से बहार निकाल दिया है। बताया यह भी गया कि उसे उसके ससुराली दहेज के लिए भी विगत कुछ माह से परेशान कर रहे थे खाना तो अपनी बहू को घर बहार करने का बहाना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनीता यादव का विवाह तीन वर्ष पूर्व फक्कड़ कॉलोनी के नीरज यादव के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपी नीरज और उसका पिता शिवदयाल व सास गीता उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करते थे।
विगत दिवस 12 जून को शाम के समय जब विनीता ने खाना बनाकर अपने पति नीरज को परोसा तो उसे वह खाना स्वादिष्ट नहीं लगा और उसने अपना गुस्सा विनीता पर उतार दिया और उसकी लाठियों से जमकर मारपीट की।
जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय उसके सास और ससुर भी वहीं मौजूद थे जिन्होंने अपने पुत्र का साथ दिया और उसके बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए उसे घर से बाहर ले गये और अपने मायके जाने का फरमान सुना दिया।
पीडि़त विनीता अपने साथ हुए व्यवहार से इतना क्षुब्ध हो गई कि उसने आरोपियों को सबक सिखाने की ठान ली और मायके पहुंचकर अपने साथ हुए घटनाक्रम को बताया। बाद में वह थाने पहुंची और आरोपियों की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति नीरज सहित ससुर शिवदयाल और सास गीता के खिलाफ धारा 498 ए, 323 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है।