शिवपुरी। कृषि उपज मण्डी पोहरी की अध्यक्ष श्रीमती कमला आदिवासी के निवास स्थान से कल रात कोई अज्ञात चोर महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर और ट्रॉली चुरा ले गया। पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
मण्डी अध्यक्ष कमला आदिवासी के पति तहसीलदार के रीडर कैलाश आदिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका ट्रेक्टर कल रात 2 बजे तक उनके पड़ाव बाग स्थित निवास स्थान पर सुरक्षित रखा हुआ था।
इसके बाद वह सोने चले गये तथा सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 33 एए 2515 कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है।