नपा मे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे भाजपाई पार्षद

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में कांग्रेस पार्टी के मुन्ना लाल कुशवाह के अध्यक्ष बनने के बाद से भाजपा पार्षदों के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के चलते उनकी सुनवाई को नपा में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। यही वजह है कि अपने-अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं को लेकर अधिकांशत: भाजपा पार्षद नपा परिसर में ही धरने पर बैठ गए और नपाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन पार्षदों की मांग की थी कि उनके वार्डों में बिजली, पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए इसके अलावा वार्ड में होने वाले विकास कार्योंे को भी शीघ्र किया जाए। इस धरना प्रदर्शन में नपा के वार्ड क्रं.03 से विष्णु राठौर, वार्ड क्रं.16 से पार्षद लालजीत आदिवासी, वार्ड नंं.24 से बलवीर यादव, वार्ड नंं.15 से अरूण पंडित, वार्ड नं.31 गौरव चौबे, वार्ड क्रं.32 से डॉ.विजय खन्ना, संजय परिहार, मंजू गर्ग आदि सहित भाजपाई पार्षद शामिल है। हालांकि बाद में नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी व सीएमओ ने पार्षदों को मनाने का प्रयास किया लेकिन बाद में पार्षदों ने अपना धरना प्रदर्शन कर नपा में मच रहे भ्रष्टाचार का बिगुल फूंका और नारेबाजी करते हुए धरने पर ही डटे रहे। 

इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 
नपा परिसर में धरने पर बैठे पार्षदों की स्वर मांग थी कि उनके वार्ड में स्ट्रीट लाईट लगवाई जाए और जहां है वहां शीघ्र चालू व दुरूस्त की जाए। वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए, मोटर मर मत कार्य तुरन्त नहीं किया जा रहा जिससे एक-एक मोटर को ठीक होने में 5 से 6 दिन लगे रहे जिसे शीघ्र सुधारा जाए, मोटर, पाईप, केबिल, कटआउट, स्टार्टर आदि सामान स्टोर में उपलब्ध कराया जाए जो कि वर्तमान में नहीं है। वार्डों में नए व पुराने जो बोर है वह यदि बंद है तो उन्हें शीघ्र चालू किया जावे। सभी वार्डों में दो-दो टैंकर चालू है पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए तीसरा ट्रेक्टर टैंकर चालू किया जाए। पानी के बड़े ट्रकों का टैंडर होने के बाबजूद भी आज तक चालू नहीं किये गये जिन्हें शीघ्र शुरू किया जावे। अध्यक्ष द्वारा बिना विज्ञप्ति जारी किये बिना भर्ती प्रक्रिया कैसे संपन्न हुई, जांच हो। पीआईसी नकल एवं एजेंडा सभी पार्षदों को नहीं दिया जाता, आज तक जितनी भी पीआईसी हुई है उन सभी की नकल सभी पार्षदों को उपलब्ध कराई जावे  एवं नपा द्वारा आयोजित सिद्धेश्वर बाणगंगा मेला वर्ष 2015 का लेखा जोखा सभी पार्षदो के समक्ष रखकर अवगत कराया जावे।