शिवपुरी। सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार की जांच रिपोर्ट तैयार कर उसमें चालान पेश करने के एवज में दो सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए कोतवाली में पदस्थ एक दीवान कैमरे में कैद हो गया। खास बात यह है कि रिश्वत कोतवाली में बैठकर ही ली गई।
जानकारी के अनुसार सेमरी निवासी मनोज कुशवाह बीते 4 जून को जब अपनी मां के साथ बाइक से जा रहा था, तभी पोहरी रोड पर एक जीप ने टक्कर मार दी थी। जिसका नंबर भी मनोज ने नोट कर लिया था। दुर्घटना में घायल मनोज व उसकी मां ने जिला अस्पताल में उपचार कराया।
अस्पताल चौकी पुलिस ने एमएलसी के बाद रिपोर्ट कोतवाली में भेजी। जिस पर पुलिस ने 14 जून को एफआईआर दर्ज की। प्रकरण कायम होने के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना बीट प्रभारी हवलदार रामगोपाल ने रिपोर्ट तैयार की। साथ ही मनोज के भाई नरेश से कहा कि मामले का चालान तभी पेश करेंगे जब पांच सौ रुपए का खर्चा दोगे। नरेश ने कहा कि मुझ पर अभी पैसे नहीं हैं, तो दीवान ने कहा कि जब हों तब आ जाना।
गुरुवार की सुबह नरेश अपने एक अन्य साथी को साथ लेकर कोतवाली पहुंचा। चूंकि बात पहले ही हो चुकी थी, इसलिए दीवान भी इंतजार कर रहा था। पैसे देने से पहले जब फिर बातचीत हुई तो दो सौ रुपए में सौदा पट गया।
पैसे लेकर दीवान ने टेबिल की दराज में रखते हुए यह आश्वासन दिया कि अब काम हो जाएगा। यह पूरी गतिविधि कैमरे में कैद हो गई। बाद में जब दीवान से पैसे लेने की बात पूछी तो उनका कहना था कि मैंने कोई पैसे नहीं लिए। हालांकि बाद में अपनी गलती मान ली।
एसपी शिवपुरी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।