शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बेडारी में बीती शाम दो पक्षों में खेत में बकरी घुसने के कारण विवाद हो गया और इस विवाद में दोनो पक्षो में हिंसक झड़प हो गई जिससे एक युवक की गंभीर चोटें आने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 307,147, 148, 149 सहित 452 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक पूर्व में हत्या सहित कई गंभीर मामलों में आरोपी था और उसकी हत्यारोपियों से रंजिश चली आ रही थी।
कोलारस एसडीओपी सीके आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुजान सिंह पुत्र संचू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बेडारी कल शाम 4 बजे गांव से निकल रहा था तभी आरोपी परमाल यादव, उ मेद यादव, लखन यादव, खुमान सिंह यादव, जगदीश यादव, भगवान सिंह यादव, रूपा यादव, रामदयाल यादव और हिन्नू यादव ने उसे घेर लिया और उसकी लाठियों और फर्सों से जमकर मारपीट कर दी।
यह देख वीरेन्द्र और उसकी मां सल्लो बाई उसे बचाने के लिए वहां आये तो आरोपियों ने उनको भी नहीं ब शा और उनकी भी मारपीट कर दी। घटना में सुजान सिंह को गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत हो गई जबकि वीरेन्द्र और सल्लो बाई अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये जिन पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
बताया गया यह भी गया है कि मृतक की बकरी आरोपी के खेत में घुस गई थी इसी कारण यह विवाद हुआ और इस विवाद में एक की मौत हो गई।