शिवपुरी। जिला पंचायत शिवपुरी कार्यरत संविदाकर्मियों ने नेपाल में आई भूक प त्रासदी के चलते इस हादसे में मारे गए लोगों को 10 900 रूपये की राशि कलेक्टर शिवपुरी राजीवचन्द्र दुबे के माध्यम से मु यमंत्री राहत कोष में जमा कराई। इस अनुकरणीय सेवा कार्य में जिला पंचायत के संविदाकर्मियों ने मानवीयता का उदाहरण भी पेश किया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा इन संविदाकर्मियों का एक दिवस का वेतन काटा गया उसके बाबजूद भी अपने प्रयासों के द्वारा भूक प पीडि़तों को यह राशि प्रदान कर उन्हें सहायता प्रदान की। जिला पंचायत के इस कार्य में संविदाकर्मियों में उमेश शर्मा, नीरज विजयवर्गीय, सत्यमूर्ति पाण्डे, रागिनी त्रिवेदी, सीमा उपाध्याय, रामेन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा, गिर्राज मित्तल, शफीक खान आदि शामिल रहे।
