शिवपुरी। शहर के प्रसिद्ध जल मंदिर रोड़ स्थित श्री अद्र्धनागेश्वर शिव मंदिर पर 18 मई सोमवार को सोमवती अमावस्या को समिति के श्रद्धलुजनों के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया है। मंदिर के महंत बाल ... ने बताया कि प्रति सोमवती अमावस्या के दिन श्री अद्र्धनागेश्वर मंदिर पर भक्तजनों के लिए भण्डारे का आयोजन किया जाता है। श्री अद्र्वनागेश्वर मंदिर पर आए दिन धार्मिक आयोजन होते रहते है इसी क्रम में भक्तजनों अपनी श्रद्धा से मंदिर पहुंचकर अपनी मनौती मांगते है। भण्डारे में मंदिर समिति के समस्त श्रद्धालुजनों से आग्रह है कि वह सोमवती अमावस्या के दिन मंदिर स्थल पर पहुंचकर भगवान शिव-पार्वती से आर्शीवाद ग्रहण करें तत्पश्चात भण्डारा प्रसाद लें।
