शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले नबाब साहब रोड़ क्षेत्र में बच्चों के द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के अंकों को लेकर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों एक पक्ष एक-दूसरे पर पिल पड़े और मारपीट शुरू हो गई। बाद में मामला पुलिस कोतवाली पहुंचा जहां देानेां ही पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाते रहे और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की बात को सुनकर अदम चैक काट दिया है वहीं मामले की जांच के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रज्ञा बाल मंदिर में अध्ययनरत बालक कुलदीप पुत्र अशोक कुशवाह निवासी मनियर अपने स्कूल में पहुंचा और प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक को लेकर विद्यालय के संचालक उ मेद सिंह धाकड़ से बात की। जिस पर संचालक और छात्र में मुंहबाद की स्थिति बन गई, ऐसे में जब स्कूल में इस तरह का हंगामा हुआ तो विद्यालय प्रबंधन का स्टाफ मौके पर आया और सब ने मिलकर छात्र के साथ मारपीट कर दी। घटना में घायल छात्र कुलदीप तुरंत पुलिस थाना कोतवाली पहुंचा और प्रज्ञा बाल मंदिर विद्यालय के संचालक व अन्य स्टाफ पर मारपीट करने के आरोप लगाए, यह सब जानकारी जब विद्यालय प्रबंधन को लगी तो वह भी अपनी टीम के साथ कोतवाली आए और छात्र पर जबरन अंकसूची में अंक बढ़ाने की मांग पर विवाद की बात कहने लगे। पुलिस ने दोंनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल अदम चैक काट दिया जबकि मामले की जांच के बाद आगाकी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना में घायल छात्र कुलदीप के सिर में चोट आई है जिसका मेडीकल पुलिस ने कराया है।
