शिवपुरी। शहर में इन दिनों ट्रेक्टर चालक अनियंत्रित होकर अनेकों जगह दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसी दुर्घटनाऐं शहर के मु य झांसी रोड़, पोहरी रोड़ व कमलागंज आदि क्षेत्रों में ट्रेक्टरों के अनियंत्रित होने की धटनाऐं सामने आई है। जिसमें पोहरी रोड़ पर जहां अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक ने एक चाट ठेले वाले को टक्कर मार दी तो वहीं दूसरी ओर झांसी रोड़ बीटीआई के ठीक सामने भी अनियंत्रित ट्रेक्टर से टकराकर एक ट्रक बीटीआई की बाउण्ड्री में जा घुसा। इसके अलावा शहर के कमलागंज व अन्य नगरीय क्षेत्रों मे भी ट्रेक्टर के द्वारा दुर्घटना की घटनाऐं सामने आई है। ऐसे में यातायात विभाग को चाहिए कि इन ट्रेक्टर चालकों का भी सत्यापन किया जाए और इनके द्वारा की जाने वाली घटनाओं में इनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
बताना होगा कि शहार में इन दिनों पेयजल के चलते जहां ट्रेक्टर टंैकरों को भरकर पानी सप्लाई का काम कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर कई जगह ट्रेक्टर चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं को भी घटित कर रहे है। शहर में बीते कुछ दिनों में ऐसी घटनाऐं सामने आई है जिसमें ट्रेक्टर चालक ने अनियंत्रित रूप से वाहन चालक या तो किसी को दुर्घटना में चोटिल कर दिया है या फिर स्वयं ट्रेक्टर के अनियंत्रित होते देख अन्य बड़े वाहन इधर-उधर बचाव के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। शहर के पोहरी चौराहे पर शनिवार के रोज एक ट्रेक्टर चालक ने अनियंत्रित रूप से एक चाट ठेले वाले को टक्कर मार दी, गनीमत रही कि चाट ठेले वाला युवक वहां से बच निकला अन्यथा किसी बड़ी जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। इसके अलावा यहां एक युवक जो टिकिया पी रहा था व एक अन्य स्टॉल संचालक भी इस दुर्घटना में चोटिल हो गया। दोनों ने इस संबंध मे पुलिस मे शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा एक और घटना बीती रात्रि सामने आई जहां बीटीआई के ठीक सामने एक अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक के कारण झांसी से आ रहा ट्रक बेकाबू हो गया और बीच-बचाव के कारण यह ट्रक बीटीआई की बाउण्ड्री से जा भिड़ा। हालांकि यहां भी दुर्घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन शासकीय कार्यालय की दीवार टूट गई और रात के समय घटना होने से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई अन्यथा दिन के समय झांसी रोड़ पर यातायात तेज रहता है और बड़ी जनहानि की घटना भी हो सकती थी। ऐसे में शहर में इन दिनों ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध भी अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि समय रहते इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
