शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी की निरंकुशता का परिणाम आज भी स्थानीय गल्र्स कॉलेज रोड़ पर देखने को मिल सकता है। यहां नपा सीएमओ निवास के ठीक सामने मु य रोड़ पर नपा के वाटर टैंक के भीतर लगा पेड़ गत 15 दिन पूर्व से आंधी के कारण गिर पड़ा और पूरा रोड़ यहां से एक तरह से बंद हो गया यातायात में बाधक बना यह पेड़ आज भी अपने उन्हीं हालातों में है जैसे की वह पड़ा था, स्वयं सीएमओ की भी निगाहें कई बार इस पेड़ पर गई होंगी लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा ओर आज भी गल्र्स कॉलेज को जाने वाला यह मु य मार्ग बंद है।
बताना होगा कि नगर पालिका परिषद द्वारा कई बार नागरिकों व गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने भी मौखिक रूप से नपा को शिकायत कर उक्त गिरे हुए पेड़ को हटाने क लिए कहा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही ना होने से यहां हालात बद से बदतर है। ऐसे में बताया जाता है कि यदि रात के समय या कभी जल्दबाजी में कोई वाहन इस मार्ग की ओर मुड़ा तो संभव है कि वह दुर्घटना का शिकार हो जाए, ऐसे में मु य मार्ग पर गिरे इस पेड़ को हटाना शीघ्र आवश्यक है अन्यथा किसी जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अक्सर रात में भी इस तरह के हालात बनते है कि कभी यहां दुर्घटना जैसे हालात नजर आते है।
कलेक्टर के इशारे का इंतजार करते है सीएमओ
बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी में होने वाले अधिकांशत: सभी काम सीएमओ कलेक्टर के इशारे पर ही करते है। चर्चा तो यहां तक है कि चाहे नगरीय निकाय के विकास कार्य हो या नगर में अन्य कोई अतिक्रमण, साफ-सफाई व पेयजल और सड़क जैसी प्रमुख समस्याओं का समाधान करने में भी सीएमओ को कलेक्टर के आदेश का इंतजार होता है। ऐसे में चर्चा है कि कहीं ना कहीं सीएमओ कलेक्टर पर आश्रित होकर अपने कार्यांे को अंजाम देते है।