शिवपुरी। जिले के करैरा रोड़ पर नया अमोला स्थित गिरीश कुमार गुप्ता की चाय-नाश्ते की दुकान में बीती रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दुकानदार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दुकान में लगी आग पर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस घटना में दुकानदार का करीब 10 हजार रूपए का सामान जलकर राख हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।