शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे के ग्राम गढ़ में तीन लोगो ने एक युवक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैै।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़ में रहने वाले जगदीश गड़रिया, मुकेश रजक व ब्रजेश गडरिया का गांव के ही राकेश रजक से किसी बात को लेकर आज दोपहर लाठी व लुहांगी से जमकर मारपीट कर दी। घायल सीधे थाने पहुंचा और उसने पुलिस को पूरा मामला बताया जिस पर से पुलिस ने तीनो के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है वही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।