शिवपुरी। जिले के कोलारस युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी को क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनपद पंचायत कोलारस में सांसद प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया है। जिसका एक पत्र श्री सिंधिया ने जिला कलेक्टर राजीवचंद दुबे को प्रेषित किया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि श्री रघुवंशी को जनपद पंचायत कोलारस में प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। भविष्य मेें समिति की बैठकों में उन्हें शामिल किया जाये। श्री रघुवंशी के इस मनोनयन पर उनके ईष्टमित्रों, परिवारजनों सहित कांग्रेसीजनों ने बधाइयां प्रेषित कीं हैं। बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि जिपं के बैजनाथ सिंह यादव, कोलारस विधायक रामसिंह यादव, जिपं सदस्य योगेन्द्र रघुवंशी, नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, हरवीर सिंह रघुवंशी, सीताराम रावत, हरिशंकर धाकड़ सरपंच तेंदुआ, रमेश बैरागी पुजारी, सोनू राजारावत, धर्मेन्द्र रावत, रतन रावत, सोहन गौड़, ओपी भार्गव, बल्ली ठेकेदार, दीपू रघुवंशी, रिंकू रघुवंशी, प्रवेश, दीपक, एमपी सिंह सहित अनेकों लोग शामिल हैं।
