शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे में रहने वाले सौरभ दुबे नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने वाली दिल्ली की युवती ने करैरा टीआई पर आरोप लगाया है कि यदि वह चाहते तो उसका पति दूसरी शादी नहीं कर पाते। टीआई ने उसकी शिकायत नहीं ली, बल्कि उसे डराया, धमकाया और दोषी युवक का पक्ष लिया। वहीं सौरभ दुबे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। युवती का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत आईजी सहित एसपी से करेगी, अगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो वह न्याय पाने के लिए न्यायालय का सहारा भी लेगी और दोषी युवक सहित करैरा टीआई को दण्ड दिलायेगी।
विदित हो कि 13 मई को सुबह दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने घडिय़ाली मोहल्ला में रहने वाले एक युवक सौरभ दुबे पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए उसके संपन्न होने वाले विवाह को रुकवाने की फरियाद लेकर करैरा थाने पहुंची थी जहां से युवती रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन दोषी युवक पर कार्यवाही नहीं की गई और उसका विवाह भी संपन्न हो गया। इसके बाद युवती भी वापस नहीं लौटी जिससे मामला शांत हो गया, लेकिन अचानक युवती ने तरुण सत्ता कार्यालय पर फोन लगाकर तरुण सत्ता में प्रकाशित समाचार की तारीफ की और कहा कि आपके समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के कारण ही वह आज जीवित बच पाई है। फोन पर चर्चा के दौरान युवती ने अपने साथ हुये घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने बताया कि करैरा टीआई बाबूलाल आर्य ने दोषी युवक का साथ दिया और उसकी शिकायत नहीं लिखी, बल्कि टीआई ने उस पर वहां से जाने के लिये दबाव बनाया, लेकिन करैरा के एक युवक ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। युवती का कहना है कि तरुण सत्ता में समाचार प्रकाशित होने के बाद टीआई ने उससे संपर्क किया और राजीनामा लिखकर देने के लिए दबाव भी बनाया। इन संगीन आरोपों से मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती अब इस मामले की शिकायत आईजी सहित एसपी से करने की बात कह रही है। उसका कहना है कि अगर यहां से भी कार्यवाही नहीं हुई तो वह न्यायालय की शरण लेगी।
बाइक से करैरा के युवक ने छोड़ा गुना
पीडि़त युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय पुलिस द्वारा उसकी असुनवाई की जा रही थी, वहीं दोषी युवक के परिजन उस पर जानलेवा हमला करने की फिराक में थे उस समय करैरा के एक युवक ने उसकी सहायता की और वह उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर करैरा से गुना ले गया जहां से वह ट्रेन में बैठकर इंदौर पहुंची इस तरह मेरी जान बच सकी। युवती का कहना है कि अब वह सभी सबूत एकत्रित कर करैरा एक-दो दिन में पहुंचेगी, जहां वह अपनी शिकायत दर्ज करायेगी।
