शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के कु हरौआ के जंगल की घाटी पर बस और पिकअप वाहन लूटकाण्ड के मामले में पुलिस ने कल दो आरोपियों को गिर तार किया है जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों के पास से एक 315 बोर की रायफल और 12 बोर की बंदूक के साथ 27 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद किये हैं। उक्त आरोपियों पर बदरवास थाने में धारा 392 भादवि सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध था। पुलिस ने इस मामले में 25/27 आ र्स एक्ट का इजाफा किया है।
विदित हो कि 7 अप्रैल को कु हरौआ की घाटी पर चार सशस्त्र बदमाशों ने एक बस और पिकअप वाहन में बैठे यात्रियों को लूटा था। बदमाश अपने साथ यात्रियों से 12 हजार 260 रुपये की राशि और आठ मोबाइल छीनकर ले गये थे। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया था, लेकिन पुलिस बदमाशों के ठिकाने तक नहीं पहुंच पा रही थी, लेकिन पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह अवश्य था और इसी के आधार पर पुलिस ने उन संदेहियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच कल पुलिस को उक्त संदेहियों के खिलाफ पु ता सबूत मिले जिस पर पुलिस ने दो आरोपी हल्के उर्फ शिवनारायण पुत्र रायसिंह निवासी दहरौद, विजय पुत्र सुआ धाकड़ निवासी खरई को गिर तार कर लिया जबकि दो अन्य बदमाश उकाई पुत्र बाद सिंह यादव निवासी रुहाना, संग्राम पुत्र दौलत सिंह गुर्जर निवासी पिछोर अभी भी फरार बने हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से लूटे गये दो मोबाइल बरामद किये हैं, साथ ही आरोपी हल्के से 315 बोर की रायफल और 21 जिंदा कारतूत व विजय से 12 बोर की बंदूक व 6 जिंदा कारतूत बरामद किये हैं।
