शिवपुरी। अंचल के क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2014-15 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शहर के गुरूनानक स्कूल की होनहार छात्रा स्नेहा पुत्री श्रीमती कविता-विष्णु अग्रवाल निवासी तुलसी नगर की पुत्री ने अंचल व जिले का नाम रोशन किया है।
इस वर्ष परीक्षा में टॉप टेन में शामिल होने के लिए कुं.स्नेहा ने खूब मेहनत की और अपने दादा-दादी श्रीमती सीता-नंदकिशोर अग्रवाल के आर्शीवाद से जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुं.स्नेहा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कुं.स्नेहा ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस की पढ़ाई करेगी और आईएएस बनकर जनता की सेवा करना चाहती है। स्नेहा की इस सफलता पर उनके माता-पिता व परिजनों में चाचा-चाची आरती-सोहन अग्रवाल, रूपाती-विनोद अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, प्रबल, जेयांश, राधा, केशु व संजीव सिंह चौहान, संजय चौरसिया, विजय शर्मा, राजू ग्वाल, मनीष भारद्वाज आदि शामिल है। यहां बताना होगा कि कुं.स्नेहा की बड़ी बहिन कुं.हिमांशी अग्रवाल ने भी इस बार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में टॉप किया है और 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंचल का नाम रोशन किया है।
