शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के गुना वायपास पर आज सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे दी जिससे उसका चालक और पीछे बैठा उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त दोनों युवक हांजी सन्नू मार्केट में स्थित क्वालिटी होटल पर वेटर का कार्य करते हैं और घटना के समय वह होटल आ रहे थे जब यह घटना घटित हो गई।
उक्त दोनों युवकों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गब्बर गुर्जर निवासी सेमरी थाना तेंदुआ और राहुल यादव निवासी टोनेरा कस्बाथाना अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिवपुरी आ रहे थे।
सुबह साढ़े आठ बजे जैसे ही दोनों वायपास पर पहुंचे तो झांसी की ओर से तेजगति से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 3473 ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे चालक गब्बर गुर्जर सड़क पर गिर गया और पीछे बैठ राहुल छिंटक कर सड़क के किनारे पहुंच गया जिससे दोनों युवक घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
