शिवपुरी-आज के समय में प्रजातंत्र के बीच पत्रकारिता मजबूत कड़ी है क्योंकि यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है जिस प्रकार से जनता से चुना गया जनप्रतिनिधि जनता की सेवा करता है तो ठीक इसी प्रकार से अपने अथक परिश्रम और मेहनत से समाचार का संकलन करने वाला पत्रकार भी समाजसेवा का कार्य करता है, पत्रकारिता आज कठिनाईयों भरे दौर से गुजर रहा ह।
लेकिन आधुनिक संसाधनों ने इन कठिनाईयों को आसान कर दिया है बाबजूद इसके आज भी यह क्षेत्र चुनौती भरा है पत्रकारों को प्रशिक्षित करने और उनके बीच संवाद बनाए रखने का अनूठा कार्य प्रेस क्लब ने किया है, वह बधाई के पात्र है कि आज भी पत्रकारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उक्त विचार व्यक्त किए पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो स्थानीय होटल सोनचिरैया में प्रेस क्लब शिवपुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम पत्रकार प्रशिक्षण, संवाद एवं स मान समारोह को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षत प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.परशुराम शुक्ल विरही ने जबकि कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष भी मंचासीन थे। कार्र्यक्रम का शुभारंभ मॉँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ.परशुराम शुक्ल ने पत्रकार और संवाददाता शब्दों को बड़े ही सहज ढंग से परिभाषित किया और पत्रकारों से आह्वान किया कि वह संवाद के रूप में संवाददाता नहीं बल्कि गंभीर, चिंतन और कल्पनाशील होकर पत्रकार बनें। पत्रकार वह होता है जो समाज के वातावरण में बदलाव ला सके जबकि संवाददाता केवल संवाद का कार्य करने तक ही सीमित रहता है।
मंचासीन प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले ने सर्वप्रथम स्वागत भाषण दिया बाद में अपने कार्यकाल के दौरान प्रेस क्लब के कार्यों का ब्यौरा अतिथियों के समक्ष रखा एवं क्रिएटिव पर्सन को स मानित किए जाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे, पुलिस अधीक्षक एम.एल.छारी, अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, प्रदेश कंाग्रेस महामंत्री बैजनाथ सिंह यादव, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, गणेश गौतम, श्रीप्रकाश शर्मा सहित शहर के अन्य गणमान्य व प्रबुद्धजन नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने जबकि आभार प्रदर्शन मुकेश जैन ने व्यक्त किया।
पत्रकार व क्रिएटिव पर्सन को किया स मानित
कार्यक्रम में जहां शिवपुरी प्रेस क्लब के बैनर तले विभिन्न समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व न्यूज बेबपोर्टल पत्रकारों को स मानित किया तो वहीं दूसरी ओर शहर के एक्टिव पर्सन को भी प्रतीकात्मक रूप से स मानित करते हुए प्रेस क्लब गौरान्वित महसूस हुई।
प्रेस क्लब द्वारा क्रिएटिव पर्सन के तौर पर पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा आंचलिक पत्रकार पुरूस्कार से स मानित प्रमोद भार्गव, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक भगवत शर्मा, श्रमिक में गोविन्द प्रजापति, सैनिक में आईटीबीपी के गिर्राज शर्मा, किसान में गुलाब पाल, उद्यमी में गोविन्द शिवहरे, वैज्ञानिक यंत्री में मप्र विद्युत मण्डल के एस.के.शर्मा, शहर के युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग शिक्षा देने में शिवा पाराशर, चिकित्सकीय सेवा में डॉ.ए.एल.शर्मा, डॉ.एस.एस.गुर्जर, डॉ.नीरजा शर्मा, आदिवासियों के लिए कार्य करने में रामप्रकाश शर्मा को स मानित किया गया।
