शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा आज पोलोग्राउण्ड पर चल रहे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में गरीब बच्चों को खेल के प्रति रूचि बढ़ाने की दृष्टि से आज भाविप के कार्यकर्ताओं ने उनको खेल सामग्री प्रदान की गई।
भारत विकास परिषद अध्यक्ष हेमंत ओझा ने कहा कि छात्रों की खेल के प्रति रूचि बढ़ाने की दृष्टि से आज गरीब परिवार के बच्चों को क्रिकेट की किटें प्रदान की जिससें बच्चों का खेल के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास भी हो सके।
उन्हें खेल सामग्री मिल जाने से उनके चेहरे खुशी से खिले खिले नजर आये। खेल सामग्री प्रदाय करने वालों में अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव अतुल सिंह, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, साकेत गुप्ता, संतोष गोयल, रितेश जैन, सौरभ गौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित हैं।
