खेलों के माध्यम से खिलाड़ी गांव के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करें: विधायक भारती

शिवपुरी ब्यूरो। मध्य प्रदेश जनभियान परिषद विकास खण्ड शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति करसेना द्वारा स्वामी विवेकानंद द्वितीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मु य अतिथि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती एवं अध्यक्षता जनअभियान ब्लॉक समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन के आतिथ्य में करसेना के खेल मैदान पर किया गया।

इस कार्यक्रम में मु य अतिथि विधायक प्रहलाद भारती द्वारा सभी खिलाडिय़ों परिचय प्राप्त कर टॉस करके खेल प्रारंभ किया गया। विधायक भारती अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण खेलों को यदि बढ़ावा दिया जाए तो हमारे ग्रामीण युवा हर क्षेत्र में नई ऊचाईयों को प्राप्त करते हुए न केवल ग्राम बल्कि प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। 

निश्चित ही खेलों के माध्य से खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक विकास भी होता हैं। अध्यक्षीय उदबोधन में श्री जादौन ने बताया कि जनअभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियां ग्राम में खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर्यवारण, नशा मुक्ति, स्वच्छता, जैविक कृषि एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी एवं जन सहयोग का वातावरण तैयार करने में अपना अमूल्य योगदान दे रहीं हैं। 

कार्यक्रम का संचालन एवं अभार प्रदर्शन प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मोती सिंह तोमर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच भानगढ़ मदनलाल धाकड़, सरपंच इमलिया अतर सिंह रावत, सरपंच करसेना धर्मेन्द्र शर्मा, अशोक शुक्ला, इंदर सिंह रावत, अशोक शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, नवाकुंर संस्था शीतल माता सेवा समिति से चंदन सिंह धाकड़ एवं बड़ी सं या में ग्रामीणजन एवं खिलाडिय़ों ने भाग लिया।