पढि़ए मामला, ग्राम वेदमऊ में 25 लाख रूपए के गऊशालाओं के निर्माण के घोटाले का

0
शिवपुरी। बदरवास तहसील के ग्राम वेदमऊ में पूर्व सरपंच और सचिव पर गांव के कई लोगो के गौशाला के लिए निर्माणो की स्वीकृत  25 लाख की रााशि को हडपने का आरोप ग्रामीणो ने कलेक्टर की जनसुनवाई में लगाया है।

आवेदन में उल्लेख किया गया है कि हितग्राही मोहन सिंह, हलकू आदिवासी, बंशी आदिवासी, भग्गू आदिवासी, पृथी आदिवासी, लल्लू आदिवासी, गजराज, परमा, सीताराम, घनश्याम, कल्याण, ओमकार और पप्पू आदिवासी को गऊशाला के निर्माण करने के लिए राशि स्वीकृत हुई थी जिसे पूर्व सरपंच हरवीर सिंह और सहायक सचिव लाखन सिंह यादव ने फर्जी तरीके से गऊशालाओ  का निर्माण दर्शाया है।

उनके फर्जी बिल व बाउचर तैयार कर राशि को स्वयं व अपने चहेतों के 15.5.2015 को बैंक से आहरित कर लिये सभी स्वी$कृत 36 गऊशालाओ में से एक भी निर्माण नही हुआ है परन्तु फर्जी तरीके से  आहरण हो गया है।

आज जनसुनवाई में वेदमऊ गांव से कलेक्टर की जनसुनवाई एक सैकडा लोग आए थे उन्होने एक स्वर में इन दोनो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

येनकेन प्रकरण कुछ भी इस गऊशालाओ के निर्माण मे पुव सरपंच और सचिव ने इन ने इस गऊशाला घोटाले को अंजाम दे दिया है परन्तु इन दोनो के अतिरिक्त इस घोटाले में इंजीनियर जनपद के अधिकारियों के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए उन्होने बिना भौतिक सत्यापन के बिल और वाऊचर कैसे बना दिए।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!