बदरवास/शिवपुरी। बदरवास रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधायें बढ़ाने, रेलगााड़ियों के स्टॅापेज करने एवं कई अन्य माॅंगों के संवंध में एक मांगपत्र रेल सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत जागरूक नागरिक गोविन्द अवस्थी ने रेल मंत्री, रेलवे महाप्रवंधक एवं डीआरएम को भेजा है, जिसमें यात्रियों की समस्यायों को देखते हुए उनके निराकरण की मांग की गई है।
जानकारी देते हुए गोविन्द अवस्थी ने बताया कि बदरवास स्टेशन पर कई रेलगााड़ियों का स्टॅापेज नहीं होने से इनका लाभ क्षेत्रीय नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। जबकि कई गाड़ियां क्रासिंग की बजह से काफी समय तक यहाॅं खड़ी रहती हैं, लेकिन स्टॅापेज न होने से इनमें यात्री नही बैठ पाते हैं।
रेल सुविधाओं में बढोत्तरी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए सैकड़ों ज्ञापन भेजे जाते रहे हैं और व्यक्तिगत रुप से भी कई बार क्षेत्रीय सांसद, रेलवे जीएम, डीआरएम से मिलकर मांग की जा चुकी है। गत मार्च महीने में बदरवास स्टेशन का निरीक्षण करने आए जोनल महाप्रबंधक को भी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु उनसे भेंट कर ज्ञापन दिया गया था।
भेजे गए मांगपत्र में कहा गया है कि बदरवास स्टेशन गुना-इटावा रेल लाइन पर स्थित महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा यह तहसील एवं विखं. मुख्यालय होकर लगभग तीन सौ गांवों का केन्द्र है। नागरिकों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए रेलवे द्वारा अनेक रेलगााड़ियां तो चलाई जा रही हैं लेकिन बदरवास में इनका स्टॅापेज न होने से यह बिना रुके निकल जाती हैं जिनका लाभ लेने से क्षेत्रीय नागरिक वंचित हैं।
मांगपत्र में ये हैं मांगें-
1:- बदरवास स्टेशन पर ग्वालियर-इन्दौर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, बान्द्रा एवं चंडीगढ़ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का स्टॅापेज किया जाए।
2:- प्लेटफार्म की लम्बाई तथा उॅंचाई बढ़ाकर विस्तार किया जाए। जिससे यात्रियों को चढ़ने और उतरने में सुविधा हो और वह चोटिल होने से बच सकें।
3:- बदरवास के नाम से इन्दौर इंटरसिटी एवं कोटा पैसैंजर गाड़ियों में रिजर्वेशन नही होता अतः बदरवास बोर्डिग स्टेशन फीड कर आरक्षण सुविधा का लाभ दिया जाए।
4:- स्टेशन के प्लेटफार्म पर धूप और बारिश से बचाव हेतु टीनसेड कराया जाए।
5:- गुना से ग्वालियर के बीच दिन में एक पैसेंजर रेल चलाई जाए क्योंकि दिन में लाइन भी खाली रहती है और यात्रियों को भी आवागमन में सुविधा होगी।
6:- स्टेशन पर पेयजल के लिए पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए।
लंबे समय से की जा रही है माॅंग
अवस्थी ने बताया कि बदरवास स्टेशन पर रेलगाड़ियों के स्टॅापेज करने एवं यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु लंबे अरसे से मांग की जाती रहीं है। तथा अनेकों बार रेलवे महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक आदि से व्यक्तिगत रुप से मिलकर मांग की जा चुकी है। अभी गत महीने ही पष्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के जीएम तथा डीआरएम के बदरवास स्टेषन आगमन पर उन्हें विस्तार से जानकारी देकर ज्ञापन दिया गया था। तथा डाक से भी सैकड़ों आवेदन भेजे जाते रहे हैं फिर भी स्टेषन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि नही हुई है।
श्रद्धालु एवं यात्री होते हैं परेशान
जानकारी देते हुए अवस्थी ने बताया कि बदरवास नगर शिवपुरी तथा गुना के बीचोंबीच स्थित महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र है तथा यहा़ॅं से प्रतिदिन काफी संख्या में यात्री दिल्ली, आगरा, इन्दौर, उज्जैन, मुम्बई तथा मथुरा के लिए तो गिर्राजजी की परिक्रमा हेतु हजारों श्रद्धालु जाते हैं। यहाॅं से दिल्ली के लिए कोई गााड़ी न होने से मथुरा गिर्राजजी जाने वाले तथा उज्जैन के लिए दैनिक रेलगाड़ी न होने से श्रद्धालु परेषान होते हैं। रेल मंत्रालय, जोनल जीएम, एवं डीआरएम को भेजे गये माॅंगपत्र में माॅंग की गई है कि सहानुभूतिपूर्वक यात्रियों की समस्याओं पर विचार करते हुए बदरवास स्टेशन पर रेलगााड़ियों के स्टॅापेज करने तथा यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जाए।