शिवपुरी। अभी शहर के अवैध तलघरो का मुद्दा मिडिया ने उठाया तो फिर नपा शिवपुरी के सीएमओ ने फिर उन नोटिसो की नौटकी शुरू कर दी है,बताया गया है कि पिछले दिनो शहर के आधा सैकडा से अधिक तलघरधारियों को नौटिस जारी किए थे उनमें से 15 के जबाव नही आए है उन जबाव ना देने वाले अवैध तलघर धारियो को 48 घंटे का अल्टीमेटम देकर नौटिस जारी कर दिए है।
ऐसी स्थिति में नगरपालिका ने अंतिम नोटिस जारी किये हैं जिनमें उन निर्माणकर्ताओं को 48 घंटे का समय दिया है। नोटिस प्राप्त होने के बाद उन तलघर निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है, लेकिन नगरपालिका ऐसे तलघरों पर कार्यवाही करेगी उस पर अभी संशय बरकरार है क्योंकि पूर्व में भी नगरपालिका इस तरह के नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन कार्यवाही करने की नपा ने हि मत नहीं जुटा पाई है या ये नौटिसो के जबाब नोटो की गड्डियो के साथ आ गए है।
विदित हो कि नगरपालिका ने पूर्व में बीआर टॉवर संचालक पर पौने सात करोड़ का जुर्माना अधिरोपित किया था। जिससे नगरपालिका की कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगे थे कि शहर में बड़ी सं या में अवैध रूप से तलघरों का निर्माण हुआ है इसके बावजूद भी नगरपालिका ने सिर्फ बीआर टॉवर को ही नोटिस जारी क्यों किया।
जब इस कार्यवाही की आलोचना हुई तो नगरपालिका ने डढ़े माह पूर्व 58 तलघर निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी कर दिये। जिनमें से अधिकतर लोगों ने निर्माण संंबंधी कागजात नपा में पेश कर अपने अपने जबाव प्रस्तुत कर दिये, लेकिन 15 ऐसे तलघर निर्माणकर्ता हैं जिनके पास निर्माण संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं है जिन्हें नगरपालिका ने 26 फरवरी को अंतिम नोटिस जारी कर दिये, लेकिन उनका वितरण विगत एक दो दिन पहले ही किया है। जारी किये गये अंतिम नोटिस में 48 घंटे की मोहलत दी गई है।
जिसमें लिखा है कि इस तय समय सीमा में जो भी दस्तावेज हों उन्हें प्रस्तुत करें या मौखिक रूप से बतायें। अगर नोटिस मिलने के बाद भी कोई संतुष्टिकारक जबाव नहीं मिला तो नगरपालिका उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देगी जिसकी जबावदारी स्वयं की होगी।
यह एक प्रशन यह भी खडा हे जिन्है नपा ने पूर्व नोटिस दिए थे उनके जबाब नपा के पास आ गए है और जिन्होने जबाव नही दिए है उन्है आज फिर नोटिस जारी कर दिए है,जिन अवैध तलघरधारियों ने नपा के जबाब दे दिए है उन के तलघर निर्माण कानून सही है........नियामनुसार तलघरो में निर्मित दुकानो की रजिस्ट्रीया नही होती है फिर नपा उन पर कार्यवाही क्यो नही कर रही है क्या अनैतिक गठबधंन हो गया है सीएमओ और अवैध तलघरधारियों के बीच यह प्रश्न अभी भी अपने सवाल के लिए ाडा है।
जिन्हें नोटिस जारी किये हैं उनकी सूची
नगरपालिका ने जिन 15 लोगों को अंतिम नोटिस जारी किये हैं उनमें महल कॉलोनी के धर्मन्द्र अग्रवाल/बनवारीलाल, श्रीमती अनुसुइया गोयल/श्रीमती आशा गुप्ता धर्मशाला रोड, गर्ग मेडीकल स्टोर एवं कवित नर्सिंग होम टेकरी गली, श्रीमती ममता पाण्डे/शशिकांत झांसी रोड, गोयल मेडीकल स्टोर गांधी चौक, श्रीमती कमला देवी शिवहरे/बालकृष्ण सावरकर पार्क के पास,को नोटिस जारी किए है।
इसी प्रकार सर्वेश अरोरा/महेन्द्र प्रताप अरोरा हनुमान पुल के पास, बंटी बर्तन वाले झांसी तिराहा, श्रीमती भगवती प्रसाद जैन/सुखलाल, सुखलाल कोर्ट रोड, श्रीमती प्रकाश/हरनारायण रावत पोहरी रोड, बाबूलाल रावत पोहरी बस स्टेण्ड के सामने, बलवीर/बैजनाथ झांसी तिराहा औवरसिज बैंक के पास, राजकुमार गुप्ता धर्मशाला रोड, ऊधम सिंह/ मिथुनलाल रावत पोहरी रोड, मदन लाल अग्रवाल टेकरी गली शामिल हैं।