शिवपुरी। अब आपको खेलने, कूदने, मोर्निग वॉक और फिटनिस बनाने के लिए सरकार को टेक्स देना होगा, आप इस समाचार को फस्ट अप्रेल समझने की भूल नही करना, यह बात बिल्कुल सत्य है।
शिवुपरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में प्रवेश करने पर ही आपको टेक्स लगेगा, और यह टैक्स देने पर ही आप स्टेडियम घूमने फिरने और खेलने का आंनद ले सकते है।
जानकारी के अनुसार एम के धौलपुरी का कहना है कि खेल विभाग के विभाग नियामनुसार स्टेडियम में जो लोग घुमने, खेलने या अन्य योगा करने आते है उन्हें सर्वप्रथम 200 रूपये की राशि के साथ अपना पंजीयन कराना होगा तभी उन्हें स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।
हालांकि खिलाडिय़ो और खेल के लिए पंजीयन का शुल्क अलग-अलग रखा गया है जिसे जमा करने के बाद खिलाड़ी इस स्टेडियम से जुड़ जाऐंगें। अभी तक सब अलाली में चल रहा था लेकिन अब नियम लागू हो गए है जिनका पालन सभी को करना आवश्यक है।
आय से होगा यह
खेल अधिकारी एम के धौलपुरी का कहना है कि यह शुल्क मप्र शासन द्वारा बनाए गए खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति में जमा किया जाता है जिसका प्रयोग स्टेडियम के रखरखाव, चौकीदार व सफाई कर्मचारियों पर व्यय किया जाता है।
ताकि स्टेडियम में किसी प्रकार की अनियमितता अथवा गंदगी व्याप्त ना हो साथ ही ऐसा कोई व्यक्ति स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाएगा जो कि किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों में शामिल हो।
स्टेडियम को व्यवस्थित व रखरखाव कर यहां आने वाले खिलाडिय़ों को हरेक सुविधाऐं दी जाए इसके लिए यह शुल्क लिया जाता है और कोष में जमा होकर इसे खिलाडिय़ों व स्टेडियम के विकास में व्यय किया जाता है।
यह है स्र्पोट टेक्स की सूची
खेल अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए सर्वप्रथम 5 रूपये का फार्म लेकर उसके साथ 200 रूपये की रजिस्ट्रेशन चार्ज है यह आपको स्टेडिय में प्रवेध की अनुमति देगा।
जिसमें क्रिकेट, लॉन टेनिस व टेबिल टेनिस के लिए मासिक शुल्क 200 रूपये, कबड्डी व बालीबाल के लिए 10-10 रूपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वाले सभी लोगों को मासिक शुल्क के रूप में 20 से 25 रूपये देने होंगें।
इसके साथ ही स्टेडियम में प्रवेश पाने वाले हरेक खिलाड़ी को अपने खेल की निर्धारित डे्रस बाध्यकारी होगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।