शिवपुरी/नरवर- स पूर्ण म.प्र. में मैदानी क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तन, मन से समर्पित महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं महिला एवं पुरूष पर्यवेक्षकों इत्यादि सभी ग्रामीण स्तर पर कर्मचारियों द्वारा अपनी महत्वपूर्ण मांगों के विषय में गत दिवस सावरकर उद्यान शिवपुरी में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा वेतन विसंगतियों, पदौन्नति, क्रमौन्नति ग्रामीण भत्ता, चिकित्सा भत्ता इत्यादि अनेकों मांगों के विषयों में विस्तार से चर्चा की गई, इस विशाल बैठक में निर्धारित किया गया कि 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
28 अप्रैल को मु यमंत्री के नाम से जिलाधीश शिवपुरी को ज्ञापन सौपेंगे, इसी प्रकार 4 मई को प्रदेश स्तरीय स मेलन भोपाल में आयोजित किया जायेगा तथा 11 मई को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी। इस विशाल बैठक में स भागीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन द्वारा ही शक्ति का प्रदर्शन स भव है। यदि निर्धारित समय पर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम निश्चित रूप से उग्र आन्दोलन करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ग्वालियर कौशल त्रिवेदी ने कहा कि शासन का न्याय हम अब नहीं सहेंगे।
स भागीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शुक्ला की अनुशंसा तथा समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहमति से ललित मौर्य को न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रेमसिंह कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह परिहार, संजय अष्ठाना, हरीशचंद शाक्य व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज ला वा, सरोजनी अडग़ले, रामदुलारी श्यामवती जाटव, मंजू मिश्रा इत्यादि स्वास्थ्य कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।