छात्रवृत्ति में रूचि न लेने वाले चार वरिष्ठ अध्यापक निलंबित

शिवपुरी। जिला कलेक्टर राजीव दुबे ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र की जानकारी समय-सीमा में प्रस्तुत न करने एवं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत पदीय दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वाहन न करने के आरोप में चार वरिष्ठ अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन अतिरिक्त मु य कार्यपालन अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि निलंबित किए गए अध्यापकों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य श्री सुदामा प्रसाद चुड़ीकार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहारी के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य श्री सुरेश कालो को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है।

इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियांधाना के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य श्री महेश कुमार राहोरा और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनियांधाना के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य ने राकेश कुमार भार्गव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।