शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेंत्र के ग्राम बड़ोरा में मंगलवार को सुबह उपसरपंच के प्रत्याशी को वोट देने से मना कर दिया तो चार लोगो ने एक वाहन के माध्यम से दो लोगो को कुचलकर मरणासन्न कर दिया।
घटना में घायल हुए दोनो युवको को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी व वाहन को जप्त करने की कार्रवाई कर ली है।
ग्राम बड़ोरा से मुलायम सिंह लोधी उपसरपंच के लिए खड़ा था और आज सुबह 10.30 बजे उसके लिए वोटिंग होनी थी। चुनाव में मुलायम के समर्थन में वोट देने के लिए राजू सिंह ठाकुर ने सालिक राम लोधी जिसकी बहू पंच व त त सिंह आदिवासी जिसकी पत्नी पंच है दोनो से कहा जिस पर दोनो ने वोट देने से मना करते हुए अपने मन से वोट देने की बात कही।
यह बात राजू को नागवार गुजरी और उसने अपने साथ मौजूद ऊदल सिंह पुत्र मनीराम गुर्जर जो कि एक जीप पर सवार था उससे दोनो युवको को कुचलकर मारने के लिए बोल दिया।
वही ऊदल ने भी राजू के बोलने पर दोनो पर जीप बेक करते हुए कुचल दिया। इस घटना में दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में सालिक के भाई रामकुमार की शिकायत पर ऊदलसिंह गुर्जर, मुलायम पुत्र बालकिशन लोधी, काशीराम लोधी व राजू सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए राजू को गिर तार कर लिया है वही जिस वाहन से दोनो घायलों को कुचला गया था उस वाहन को जप्त कर लिया है।
