शिवपुरी। नगरपालिका द्वारा कॉलोनियों सहित शहर के मु य मार्गों पर लगाई स्ट्रीट लाइटें नपा की अनदेखी के कारण महीनों से बंद पड़ी हुई हैं जिससे रात्रि के समय सड़कों पर अंधेरा बना रहता है। ऐसी स्थिति में कई गंभीर घटनाएं घटित होने की आशंकाएं बढ़ रहीं हैं। इस समस्या की शिकायतों के बावजूद भी नपा ने अभी तक कोई व्यापक कदम नहीं उठाया है।
विदित हो कि करोड़ों रुपये खर्च कर नगरपालिका ने नपा क्षेत्र में लाइटें लगाने का कार्य किया था। कुछ समय तक तो लाइटें का संचालन किया गया, लेकिन नपा ने अब अपना ध्यान उस ओर से हटा लिया है जिससे खंभों पर लगी लाइटें देखरेख के अभाव में बंद पड़ी हुई हैं ।
जिससे कॉलोनियों में अंधेरा पसरा रहता है। यहां तक कि मु य बाजारों में भी यही स्थिति बनी हुई है। सदर बाजार, कोर्ट रोड, पुरानी शिवपुरी, कमलागंज, नबाव साहब रोड, झांसी तिराहा, फतेहपुर रोड, छत्री रोड, सर्किट हाउस रोड, विष्णु मंदिर के पीछे, हलवाई खाना, फिजीकल सहित शहरभर में लाइटें फुंकी पड़ी हुई हैं तो कई स्थानों पर टूटी पड़ी हुई हैं जिससे रात्रि के समय पूरा शहर अंधेरे में डूब जाता है।
असामाजिक तत्वों की बढ़ी चहलकदमी
रात्रि में शहर में ब्लैकआउट होने से असामाजिक तत्व सक्रिय हैं, वहीं चोरी की वारदातों में भी इजाफा हो रहा है। कई स्थानों पर अंधेरे के कारण चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी नपा प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अंधेरे का कारण शाम से ही कॉलोनियों में सन्नाटा पसर जाता है जिस कारण महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पा रही हैं, वहीं मनचले युवक अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर वहां से भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में समस्या बहुत ही विकट हो गई है।