शिवपुरी। शहर के गांधी पार्क मैदान में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस के दिन व्यासपीठ से देवी कृष्णाकिशोरी ने श्रद्धालुजनों के बीच भक्त प्रहलाद की कथा सुनाई। इस दौरान देवी जी की कथा से पूर्व कथा आयोजक श्रीराम परिवार द्वारा भक्त प्रहलाद चरित्र से ओतप्रोत आकर्षक झांकी भी लगाई गई।
जहां देवी कृष्णाकिशोरी ने भक्त प्रहलाद चरित्र के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार से भक्त प्रहलाद ने अपनी भक्ति के माध्यम से ईश्वर को प्रसन्न किया यदि इसी तरह की भक्ति मनुष्य भी करे तो उसे ईश्वर प्राप्त हो जाऐंगें वरन् इसके लिए आवश्यक है मन की अंर्तकरण की भक्ति जिससे हम साफ-स्वच्छ मन से ईश्वर की आराधना करें और भक्त प्रहलाद की भांति ईश्वरीय ज्ञान को अर्जित करें।
इस अवसर पर मु य यजमान ओमप्रकाश कुशवाह व विशेष यजमान तीन बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से अलंकृत व्ही.एस.मौर्य ने सपत्निक श्रीमद् भागवत कथा का पूजन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद अन्य विद्वानों द्वारा भी यजमानों के पूर्वजों के चित्रों के स मुख पूजा अर्चना कराई गई।
कथा के माध्यम से देवी कृष्णाकिशोरी ने कहा कि आज संसार के हरेक मनुष्य को ईश्वर पाने की इच्छा है लेकिन यह इच्छा तभी पूर्ण होगी जब आप ईश्वर के प्रति समर्पण का भाव रखेंगें, श्रीमद् भागवत कथा में बताया गया है कि भक्त प्रहलाद की भक्ति ने जिस प्रकार से अपने कठिन तप और साधनाओं से ईश्वरीय आराधना की तो उन्हें प्रभु दर्शन मिले, इसी प्रकार से मनुष्य को भी अपने कर्मों के साथ-साथ ईश्वरीय ध्यान करना चाहिए, हालांकि आज के युग में पुरातन युग तो नहीं लेकिन इसके बाद भी हम यदि प्रतिदिन नियमित रूप से प्रभु भक्ति करें तो मन की अंर्तकरण भाव से ईश्वरीय दर्शन अवश्य होंगें।
कथा आयोजक श्रीराम परिवार के पं.हरिओमदास जी ने बताया कि कथा में देवी जी कृष्णाकिशोर द्वारा बड़ी ही ओजस्वी वाणी में कथा का रसपान कराया जा रहा है इसलिए अंचल के समस्त धर्मप्रेमीजनों से आग्रह है कि वह प्रतिदिन कथा स्थल गांधी पार्क पर दोप.2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।