भाविप का हंसी, ठहाके, चुटकुले, गीत गूंजे होली मिलन समारोह में

शिवपुरी। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा का होली मिलन समारोह रंग रंगीले वातावरण में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ स पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शगुन वाटिका पर किया गया था। होली मिलन समारोह के अवसर पर विभिन्न हास्य एवं मनोरंजक कार्यक्रम, कविता, व्यंग्य, चुटकुले, गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।

भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के रंग रंगीले होली मिलन समारोह का प्रारंभ राष्टï्रगीत वन्देमातरम के गायन से कर साधारण सभा की बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसके उपरान्त होली हुड़दंग का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसी कार्यक्रम में परिषद के महिला, पुरुष सदस्यों के साथ बच्चों ने भी आकर्षक मनोरंजक हास्यास्पद कविता, गीत, नृत्य, व्यंग्य, पैरोडी एवं चुटकुले प्रस्तुत किए। इस मौके पर सदस्यों द्वारा एकल, युगल एवं सामूहिक रूप डीजे पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किए गए।

होली की प्रसिद्ध स्वादिष्ट पेय मिठाई ठंडाई के सेवन करने के उपरान्त सभी सदस्यों द्वारा इस पर्व को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के तहत निर्धारित सभी सदस्यों द्वारा अपनी गुदगुदी प्रस्तुति के तहत महिला-पुरुष सदस्यों द्वारा युगल रूप से अपनी प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के माथे पर गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन राष्टï्रगान जन-गण-मन के गायन से किया गया।