यशोधरा ने कलेक्टर को कहा: तत्काल सर्वे कीजिए, किसानों को क्षतिपूर्ति देनी है

शिवपुरी। स्थानीय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मंत्री, श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने शिवपुरी जिलें में अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट होने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

यशोधराजे सिंधिया ने ओलावृष्टि से प्रभावित हुये किसानों को भरोसा दिलाया है कि, इस विपदा की घड़ी में वह पूर्ण मनोयोग से किसानों के साथ है। इस हेतु कमिश्नर ग्वालियर व कलेक्टर शिवपुरी से दूरभाष पर बात कर संभावित क्षेत्र, पिछोर तहसील के ग्राम- ऊमरीकलां, भयावन, पाली, माचमौर, बपावली आदि ग्रामों में ओले से हुई क्षति के तत्काल सर्वे कराने के निर्देश दिये है। ताकि क्षेत्र के किसानों को यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति का लाभ मिल सकें। ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसल के नुकसान का शीघ्र अति शीघ्र क्षेत्र का दौरा करेंगी।