शिवपुरी। पोहरी रोड पर आज सुबह करीब पांच घंटे तक सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लगा होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। यह जाम रेलवे क्रॉसिंग पर टूटे हुए गेट को बदलने के कारण लगा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी पोहरी रोड पर रेलवे स्टेशन पर कुछ दूरी पर स्थित गेट पिछले कुछ दिनों से जर्जर अवस्था में पड़ा था जिसे रेलवे विभाग ने दुरूस्त करने के लिए आज से काम प्रारंभ किया जिस कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया। गेट के साथ-साथ वहां केबिल भी बदली गई।
यह जाम सुबह 8 बजे से लगा जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक लगा रहा। जिस कारण पोहरी और श्योपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं सिंहनिवास के पास स्थित स्कूलों तक पहुंचने में भी छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी।