बीमा पॉलिसियों पर टैक्स के विरोध में बीमा एजेंटों की हड़ताल

शिवपुरी। भारतीय जीवन बीमा निगम एजेन्ट एसोसिएशन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शिवपुरी का सहयोग भ्रत सरकार के बीमा बिल एवं पॉलिसी पर सर्विस टैक्स लगाए जाने के विरूद्ध में एजेंन्टों द्वारा नौ सूत्रीय मंगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। इसमें कोई भी नया व्यवसाय एजेन्टों द्वारा नहीं जमा कराय गया है एजेंटों द्वारा बताया गया कि भारत सरकार बीमा बिल में एफबीआई का विरोध कर रहे है। 

बीमा एजेंटों की इस राष्ट्रव्यापी हड़तल में एजेंट फेडरेशन अध्यक्ष निर्जय जैन, उ मेद सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव अमर सिंह कोटिया, चंदेश चतुर्वेदी, अरविन्द भार्गव, महेश लक्षाकार, चंद कुमार गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा, हरनाम जाटव, महेश, मीना मध्यान, राजेश कुमार जैन, धनीराम गुप्ता, रितेश अग्रवाल, रविन्द्र सिंह कुशवाह, दुर्ग सिंह यादव, अनिल श्रीवास्तव, अनीता जैन, सूरज सिंह कुशवाह, शशिभूषण एवं समस्त एजेंट उपस्थित थे।