शिवपुरी। 14 और 15 मार्च को पीजी कॉलेज शिवपुरी में आयोजत संगोष्ठी में आये हुए वक्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री सहित महापुरूषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज उक्त वक्ताओं सहित आयोजनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही के लिए आज एक ज्ञापन कलेक्टर राजीवचंद दुबे सहित एसपी एमएल छारी को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 14 और 15 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान वहां आमंत्रित वक्ता श सुल इस्लाम दिल्ली द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अमर शहीद तात्याटोपे सहित आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, साथ ही राष्ट्र विरोधी साहित्य का भी उक्त कार्यकम में विक्रय किया।
जिससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुईं, वहीं भगवान राम और सीता पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भी हिन्दू समाज में आक्रोश उत्पन्न हैं। ऐसी स्थिति में उक्त वक्ताओं सहित आयोजन सचिव पुनीत कुमार श्रीवास्तव पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में अभाविप के सैंकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।