शिवपुरी में ओलावृष्टि के बाद वायदो की रिपेकिंग दे गए सीएम शिवराज

0
शिवपुरी। प्रदेश में हुई ओलावृष्टि के बाद सीएम शिवराज ने ओला प्रभावित क्षेत्रो में दौरे शुरू कर दिए है। इसी क्रम में आज पोहरी क्षेत्र के गुरावल गांव का दौरा किया और वह किसानो के पास और खेतो मेें भी पंहुचें और उन्होने वही वादे किए जो पिछली बार ओलावृष्टि के समय किए थे। परन्तु आज दैनिक भास्कर ने दतिया जिले का फोटो प्रकाशित किया है जिसमे सीएम साहब किसान के साथ है। और उस किसान को आज तक मुआवजा ना मिलने का दावा पेपर ने किया है।


आज एक साल बाद भी दतिया जिले के किसान का फसलो का मुआवजा नही मिला है जिसका फोटो सेशन सीएम साहब के साथ हुआ और प्रदेश के कई अखबार और बैनरो का एक हिस्सा बना था अगर ऐसा है तो आज भी सीएम साहब फिर वायदो की रिपेकिंग कर किसानो को दे गए पढिए सीएम सीएम साहब के दौरे का सरकारी पत्रकार द्वारा भेजा गया प्रेस नोट।

मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फ सलों की सर्वे की सूची ग्राम पंचायत भवन के सूचना पटल पर सार्वजनिक की जाएगी। सर्वें में किसी प्रकार की शिकायत होने पर पुन: सर्वे की कार्यवाही की जाएगी। मु यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उक्त उद्गार आज शिवपुरी जिले के ग्राम गुरावल में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के अवलोकन एवं किसानों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। 

इस दौरान वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुरैना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनूप मिश्रा, पोहरी क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, ग्वालियर संभागायुक्त श्री के.के.खरे, आई.जी. श्री आदर्श कटियार, जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, श्री रमेश खटीक, श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य आदि उपस्थित थे। 

सर्वे कार्य के दौरान गांव के किसान भी रह सकेंगे साथ
मु यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ओलावृष्टि से फसलों की क्षति के सर्वे का कार्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास के कर्मचारी संयुक्त रूप से करेंगे। इस कार्य में गांव के लोगों का भी सहयोग लिया जा सकेगा। मु यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सर्वे का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं पारर्दिशता के साथ कराएं।

 किसी भी कीमत में पीडि़त किसान का नाम सर्वें सूची में न छूटे, उन्होंने कहा कि ऐसे किसान जिनका 50 प्रतिशत से अधिक गेंहू, सरसों आदि फसलों का नुकसान हुआ है, उन्हें 15 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर के मान से राहत राशि प्रदाय की जाएगी। अगली फसल आने तक पीडि़त किसानों को एक रूपए प्रति किलों गेहूं एवं चावल दिया जाएगा। 50 प्रतिशत कर्ज की बसूली स्थगित कर, मीडियम टर्म लॉन को सोर्ट लॉन में किया जाएगा। ओलावृष्टि से जनहानि होने पर पीडि़त परिवार को डेढ़ लाख रूपए की राहत राशि और पशु हानि होने पर 16 हजार 500 रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। 
                         
ओलापीडि़त किसानों की कन्याओं की शादी के लिए मिलेगी 25 हजार की अतिरिक्त सहायता
ऐसे पीडि़त किसान जिनकी कन्याओं की शादी है उन्हें 25 हजार रूपए की अतिरिक्त राशि प्रदाय की जाएगी। मु यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोग के उपरांत फसल बीमा के प्रकरण तैयार किए जाएगे। जिससे किसानों को फसल बीमा का पूरा लाभ मिल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार से भी मदद का आग्रह किया जाएगा। 

चौहान पहुंचे किसानों के खेत पर

शिवराज सिंह चौहान ग्राम गुरावल में किसान देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, ताराचंद और किशनलाल के खेतों पर पहुंचकर ओलावृष्टि से बरर्वाद हुई गेंहू की फसल का अवलोकन करते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में शासन एवं प्रशासन किसानों के साथ है, वे हि मत एवं धैर्य रखें। शासन द्वारा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। 


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!