शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क संचालनालय का रतनलाल जोशी आंचलिक पत्रकारिता पुरूस्कार वारिष्ठ लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को मिलेगा। पुरूस्कार स्वरूप 51000 रूपए और स्मृति चिन्ह भोपाल में आयोजित होने वाले गरिमामय समारोह में भेंट किए जाएंगे। शिवपुरी जिले में किसी पत्रकार को यह सम्मान पहली बार मिलेगा।
प्रमोद भार्गव को यह पुरूस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालिक व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिलेगा। भार्गव राष्ट्रीय हिंदी दैनिक 'जनसत्ता' और टीवी समाचार चैनल 'आज तक' से जुड़े हैं। साथ ही, अनेक प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के स्तंभकार हैं। पत्रकारिता के गिरते मूल्य और सामाजिक सरोकारों से उपेक्षित होती भारतीय भाषाओं के प्रति भार्गव हमेशा सचेत रहे हैं।
उन्होंने अपनी यह चिंता 'मीडिया का बदलता स्वरूप' और 'भाषा एवं भाषाई शिक्षा के बुनियादी सवाल' में व्यक्त भी की हैं। पत्रकारिता के अलावा प्रमोद भार्गव की साहित्य में गहरी रुचि है। उनके 3 उपन्यास और 4 कहानी संग्रह प्रकाशित हुए हैं।
पुरूस्कार की घोषणा पर उन्हें डॉ परशुराम 'विरही', विद्यानंदन राजीव, प्रेमनारायण नागर, उपसंचालक जनसंपर्क ए.एस.भारतीय, पुरूषोत्तम गौतम, डॉ एएल शर्मा, डॉ एचपी जैन, डॉ डीके बंसल, डॉ संध्या भार्गव, डॉ अनीता जैन, डॉ पद्मा शर्मा, आभा भार्गव, अशोक कोचेटा, अनुपम शुक्ला, भगवत शर्मा, संजय बेचैन, विपिन शुक्ला, ललित मुदगल, सैमुअल दास, वीरेंद्र भुल्ले, आलोक इन्दौरिया, डॉ अखिल बंसल, धैर्यवर्धन शर्मा, दीपेंद्र चौहान, अभय कोचेटा, रंजीत गुप्ता, विनय राहूरीकर, उमेश भारद्वाज, ब्रजेश तोमर, देवू समाधिया, जाहिद खान, अखलाख खांन, अतुल गौड़, मनोज भार्गव, प्रांजल भार्गव, मोहन सोनी, जाकिर खांन ने बधाइयां दी हैं।