पोहरी गोली कांड में प्रद्युम्न और विवेक पर 307 का मामला दर्ज

0
शिवपुरी। कल हुए पोहरी के जनपद अध्यक्ष चुनाव में गोली कांड में पोहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रद्युम्न धाकड उपाध्यक्ष अरविंद धाकड और भाजपा के मंडल अध्यक्ष विवेक पालीवाल पर हत्या का प्रयास सहित अनेंक धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस ने इस कांड में 300 अज्ञात आरोपीयो पर भी मामला दर्ज किया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर तीन मामले कायम हुए हैं जबकि पराजित प्रत्याशी विवेक पालीवाल पर एक मामले में प्रकरण कायम किया गया है। इनके अलावा 41 नामजद आरोपियों सहित अन्य तीन चार सौ अज्ञात आरोपियों पर भी मामले कायम किये गये हैं।

आरोपियों पर दर्ज किये गये प्रकरणों में एक प्रकरण एसडीएम पोहरी, दूसरा पोहरी टीआई तथा दो अन्य प्रकरण अन्य फरियादियों द्वारा कायम कराये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रद्यु न धाकड़ और विवेक पालीवाल के समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ जिसमें अनेक गाडिय़ों की तोडफ़ोड़ की गई। पथराव किया गया।

गोलीबारी की गई और एक-दूसरे पर कातिलाना हमला किया गया था। जिसमें छह लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में पोहरी एसडीएम की रिपोर्ट पर पोहरी थाने में आरोपी प्रद्यु न सिंह धाकड़, अरविंद धाकड़, लखपत धाकड़, सुरेश धाकड़, नरेश धाकड़, रघुवीर धाकड़ सहित 30 से 40 अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 147,148,149,336,427,186 सहित 127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।

एसडीएम के अनुसार आरोपियों ने निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न कर क प्यूटर फर्नीचर आदि तोड़ दिया था तथा बलवा कर सार्वजनिक शांति को क्षति पहुंचाई थी।

वहीं दूसरा मामला पोहरी टीआई राकेश गुरगेला की ओर से दर्ज कराया गया है जिसमें आरोपी जनपद अध्यक्ष प्रद्यु न सिंह धाकड़, अरविंद धाकड़ सहित 37 नामजद व 300 से 400 अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला करने, लाठी, पत्थरों से हमला और फायर करने तथा वाहनों की तोडफ़ोड़ और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा 147,148,149,427,294,506, 336,186, 332,353 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

वहीं शिवपुरी कोतवाली में दोनों पक्षों के विरूद्ध क्रॉस मामले कायम किये गये हैं। फरियादी संजीव शर्मा उर्फ बंटी पुत्र शिवचरण लाल निवासी जलमंदिर रोड पोहरी की फरियाद पर से आरोपी हरिओम धाकड़ ठेह, अरविंद धाकड़ चकराना, प्रद्यु न धाकड़ बछौरा, चंदन वर्मा, ऐनपुरा, उदय सिंह नेहानटा, मुन्ना बेडिय़ा डावरपुरा, मुन्ना धाकड़ चकराना एवं अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 307 हत्या का प्रयास, 336, 147,148,149 का मामला दर्ज किया है।

 जबकि हरिओम वर्मा पुत्र लट्टू राम वर्मा निवासी सुहारा सिरसौद की रिपोर्ट पर से भाजपा के जनपद अध्यक्ष पद से हारे प्रत्याशी व पूर्व मण्डल अध्यक्ष विवेक पालीवाल सहित उनके समर्थक बंटी शर्मा, दीनदयाल शर्मा और अत्यंत जैन एवं अन्य के खिलाफ धारा 307, 294,147,148,149 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!