शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खरई में बीती रात्रि दो शराबी युवकों ने एक दुकान पर जमकर उत्पात मचाया और दुकान की मारपीट कर उसकी दुकान में रखी टीव्ही तोड़ दी जिसकी शिकायत पीडि़त दुकानदार ने थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने दोनों शराबी युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 427, 506 बी 34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रवि पुत्र भजनलाल धाकड़ निवासी तेंदुआ की दुकान ग्राम खरई में स्थित है जहां कल शाम वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी दो युवक श्रीनिवासी धाकड़ और महावीर धाकड़ शराब के नशे में धुत्त होकर रवि की दुकान पर पहुंचे और उसे गालियां देनी शुरू कर दी जब दुकानदार ने उन्हें गाली देने से रोका तो दोनों युवकों ने उस पर लाठियां बरसा दीं जिससे उसके शरीर में चोटें आई गईं।
इसके बाद भी आरोपी युवकों ने उत्पात मचाना बंद नहीं किया और उसकी दुकान में घुसकर सामान फेंक दिया, साथ ही वहां रखी टीव्ही को उठाकर जमीन पर पटक दिया जिससे टीव्ही टूट गई। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।
