शिवपुरी। सिरसौद थानांतर्गत ग्राम ठेह सुहारा में सडक किनारे 2 युवक घायल अवस्था में गांव के बाहर पडे हुए थे इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां 1 युवक की मृत्यु हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल था।
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है उक्त दोनों युवकों के साथ एक अन्य युवक भी था जो घटना स्थल से संदिग्ध हालातों में गायब हो गया और उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी।
सिरसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा के अनुसार सडक किनारे पडे मिले युवकों की पहचान सुरेश पुत्र सवाई पाल व शुगन पुत्र हरनाम आदिवासी के रूप में की गई शुगन की मौत हो चुकी थी जबकि सुरेश पाल गंभीर रूप से घायल था सुरेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
उनके अनुसार सुरेश की हालत सामान्य होने के उपरांत उसके बयान लिए जाएंगे उसके बयानों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी पुलिस का कहना है कि दोनों के साथ अशोक आदिवासी नामक एक युवक और था जो संदिग्ध हालातों में गायब हो गया और सुबह घायलों के परिजनों को सूचना दी कि सुरेश और शुगन का एक्सिडेंट हो गया ह।
