शिवपुरी। पोहरी के वार्ड क्र. 13 से जनपद सदस्य के प्रत्याशी एवं युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने प्रतिद्वंद्वी उ मीदवार द्वारा महिलाओं के साथ जाकर वोट डालने का विरोध करते हुए मतदान केन्द्र पर उत्पात मचा दिया।
पीठासीन अधिकारी पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए टेबिल में लात दे दी जिससे वहां अफरा-तफरा मच गई और मतदान रोक दिया गया। करीब 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मतदान प्रारंभ कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सेवाखेड़ी में सुबह 9 बजे मतदान चल रहा था, जहां वार्ड क्र. 13 के जनपद सदस्य के प्रत्याशी राजेन्द्र धाकड़ अपने एजेंटों के साथ मिलकर कुछ महिला वोटरों के साथ जाकर वोट डलवा रहे थे।
जिसकी सूचना प्रतिद्वंद्वी उ मीदवार और पोहरी युवक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद धाकड़ को लगी तो वह मतदान स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिस पर अरविंद धाकड़ का विवाद पीठासीन अधिकारी से हो गया और श्री धाकड़ ने टेबिल में लात दे दी जिससे टेबिल गिर गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और यह देखते हुए मतदान रोक दिया गया, साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर मतदान शुरू कराया। जनपद सदस्य के उ मीदवार अरविंद धाकड़ का उ मीदवार है कि वहां बैठे पीठासीन अधिकारी की मिलीभगत से प्रतिद्वंद्वी उ मीदवार राजेन्द्र धाकड़ अपने समर्थकों के साथ मिलकर महिला मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डलवा रहा था जिस कारण यह पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ।
