शिवपुरी। भारत की आजादी के परमवीर यौद्धा व आजाद हिन्द फौज के महानायक, पद्म भूषण एवं कर्नल गुरूवख्श सिंह ढिल्लन की नवमीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रृद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का कार्यक्रम कर्नल जी.एस.ढिल्लन समाधि स्थल आजाद हिन्द पार्क हातौद में स पन्न हुआ।
प्रात: 11.30 बजे समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकें व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश भक्ति की प्रेरणा लेने का आग्रह किया।
श्रृद्धांजलि एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में, वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर, चंबल रेंज आई.जी. श्री आर.एस.मीणा, आई.टी.व्ही.पी. के डी.आई.जी. श्री देवेन्द्र सिंह, कमाण्डेट श्री रोशनलाल ठाकुर, जिला कलेक्टर राजीव दुबे, विधायक प्रहलाद भारती, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, पूर्व विधायकगण श्री माखनलाल राठौर, श्री हरिवल्लभ शुक्ला, श्री वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, स्व.गुरूवक्श सिंह ढिल्लन के सपुत्र सवरजीत सिंह ढिल्लन, अपर कलेक्टर जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित उनके परिजन उपस्थित थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेमनारायण नागर ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए स्व.गुरूवक्श ढिल्लन के साथ बिताए पलों का स्मरण करते हुए कहा कि स्व.ढिल्लन एक बहुत अच्छे इंसान थे। विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि स्व.ढिल्लन साहब राष्ट्र एवं समाज के लिए जिये, जो हमेशा याद किए जाते रहेगें। वे हम सब के प्रेरणा स्त्रोंत थे। ये शिवपुरी का सौभाग्य है कि महान स्वतत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिन्द्र फौज के महानायक स्व.कर्नल श्री ढिल्लन की पुण्यतिथि मनाने का मौका मिला है।
चंबल रेंज के आई.जी. श्री आर.एस.मीणा ने स्व. कर्नल को श्रृद्धांसुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि स्व.कर्नल ढिल्लन की नवमीं पुण्यतिथि में शामिल होने का अवसर मिला। पुलिस अधीक्षक एम.एल.छारी ने अपने श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. ढिल्लन की नातिन कु.डि पल ढिल्लन ने कविता के माध्यम से जो संदेश आज दिया है। उस पर हमें विचार करना चाहिए। स्व. ढिल्लन को सच्ची श्रृद्धांजलि तब होगी, जब हम सभी लोग अपनी जि मेदारी को निष्ठा एवं अनुशासन में रहकर निभाएं।
स्व. ढिल्लन की सुपुत्री डॉ.अर्मता मलोत्रा ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि उन वीर शहीद सेनानियों को याद करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने कहा कि स्व. कर्नल ढिल्लन के शिवपुरी में निवास करने से शिवपुरी की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की भूमि पवित्र हुई है। आवश्यकता इस बात की है कि हम आने वाले पीढ़ी को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी दें।
वरिष्ठ पत्रकार एवं मानवाधिकार आयोग मित्र श्री आलोक एम.इंदौरिया ने स्व. ढिल्लन के व्यक्त्वि एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.ढिल्लन अद्भुद व्यक्त्वि के धनी थे। समाज में जो नैतिकता और राष्ट्रप्रेम की कमी आ रही है उसे देशभक्त और वीर सेनानियों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल कर दूर किया जा सकता है।
स्व. ढिल्लन की नातिन डि पल ढिल्लन एवं स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कर्नल ढिल्लन फाउण्डेशन के श्री सर्वजीत सिंह ढिल्लन ने अपनी श्रृद्धांजलि देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मशाल रैली की अगवानी जिला कलेक्टर राजीव दुबे एवं विधायक श्री भारती ने की। कार्यक्रम में अशोक रन्गढ़, फायर एन्थोनी आदि ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन आदित्य शिवपुरी एवं श्री गिरीश मिश्रा ने किया।