शिवपुरी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में संचालित किए जा रहे प्रति शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की कड़ी में आज नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक-14 एवं 15 में साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर राजीव दुबे, अपर कलेकटर जेड.यू.शेख, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी डी.के.मौर्य, एसडीएम डी.के.जैन, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर आर.के.पाण्डे, स्वास्थ्य अधिकारी कुशवाह सहित पार्षदगणों ने साफ-सफाई अभियान में भाग लिया।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया और उनसे आग्रह किया कि साफ-सफाई के कार्य में वे भी आगे आए और अन्य वार्डवासियों को भी इस सफ ाई अभियान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस मौके पर वार्डवासियों की मांग पर जनभागीदारी योजना से ट्यूवबेल खनन करने के भी निर्देश दिए।