शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के एबी रोड पर स्थित हरियाणा ढाबे पर कल सुबह दुग्ध संघ भोपाल के प्रबंधक राजेश विजयवर्गीय ने दूध का परिवहन करने वाले टेंकर चालक को दूध बेचते हुए पकड़ लिया और उसके खिलाफ थाने में चोरी का मामला दर्ज करा दिया।
उक्त चालक की शिकायतें पिछले काफी समय से दुग्ध संघ भोपाल को प्राप्त हो रही थीं जिस पर दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रबंधक को टेंकर चालक का पीछा करने का निर्देश दिया है। जिस पर प्रबंधक ने टेंकर चालक को टेंकर से दूध चोरी कर बेचते हुए पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल भोपाल से टेंकर क्रमांक एमपी 33 एच 1878 में दूध भरकर टेंकर चालक कमलू ग्वालियर के लिये रवाना हुआ। टेंकर के रवाना होते ही दुग्ध संघ भोपाल के प्रबंधक राजेश पुत्र घनश्यामदास विजयवर्गीय अपने वाहन में सवार होकर टेंकर का पीछा करते हुए आ रहे थे।
तभी रास्ते में बदरवास के पास ग्राम सुमैना में स्थित हरियाणा ढाबा पर टेंकर चालक ने टेंकर खड़ा कर दिया और एक नली की सहायता से टेंकर से 400 लीटर ड्रमों में भरकर होटल संचालक को बेच रहा था तभी प्रबंधक राजेश ने उसे पकड़ लिया और थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
उक्त टेंकर चालक काफी समय से टेंकर से दूध चोरी कर बेचता था और उसमें पानी मिलाकर उसकी पूर्ति कर देता था जिससे दूध की गुणवत्ता कम हो जाती थी। इस तरह की शिकायतें दुग्ध संघ को प्राप्त हुई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने दूध चोर का पर्दाफाश करने के लिये पूरी योजना तैयार की।
